Qualified without skills
शर्मा जी – मेरे बेटे को नौकरी नही लग रही, 3 साल हो गए, अब इस उमर में, जब मैं रिटायर हो गया हूँ, उसे हमको सहारा देना चाहिए था, पर क्या बताएं, हमे ही उसे संभालना पड़ रहा है, पिछले महीने उसको बेटी हुई, खर्चा बढ़ गया है, सारी पेंसन उन सब पर खर्च हो जा रही है, पेंसन कम पड़ रही है ।
वर्मा जी – कोई प्लेसमेंट कंसलटेंट को मिलिए ।
शर्मा जी – मेरा दोस्त नायर प्लेसमेंट कंसलटेंट है, उससे मिला, लड़के को भी मिलाया, उसने लड़के से हिंदी में बात किया, अंग्रेजी में बात किया, 20 मिनट तक समाज देश दुनिया से जुड़े सवाल किए, फिर मेरे को अलग कमरे में ले जाकर कहा कि आप का लड़का over qualified है । हमने पूछा कि इसका क्या मतलब हुआ तो कहने लगा कि लड़के ने BA, MA, MBA किया है, इसलिए छोटी कंपनी या छोटे एम्प्लायर इसे अपने यहां नौकरी पर नही रखेंगे, बड़ी कंपनी वाला experience देखता है, स्किल्स देखता है, हुनर देखता है, कॉन्फिडेंस देखता है, … उन चीजों की इसमें कमी है । He is qualified without skills. जिस level का qualification है उस लेवल का हुनर नही है । इसलिए हम over क्वालिफाइड कह रहे हैं । बात सही थी इसलिए हम चुपचाप सुन लिए । शांत रहे । वापस चले आए ।
वर्मा जी – यह ओवर क्वालिफाइड with zero experience and zero skills वाली समस्या आम हो चुकी है । शर्मा जी, आप बेटे को skill devepment center भेजिए व उससे कहिए कि छोटी या कम सैलरी वाली नौकरी try करे । बहुत जरूरी न हो तो MA, MBA आदि न बताए ।
शर्मा जी – जी, समझाऊँगा उसे ।
??