काम में मन लगा कर लग जाओ
मेरे सारे हिंदुस्तान के भाइयों व बहनों
नमस्कार
काम में मन लगा कर लग जाओ । काम करने से आत्म बल और आत्म सम्मान मिलता है । काम करने से धन, सुख और यश मिलता है । काम का कोई विकल्प नहीं है ।
अगर काम न दिखे तो जरा ध्यान से देखो । आस पास देखो । थोड़ा दूर तक देखो । और काम दिखने लगेगा ।
बच्चे खेलें, पढ़ें और skills या हुनर बढ़ाएं । काम लायक हुनर । किसान मन से खेत संभाले । नौकरी वाले अपनी नौकरी मन से करें । और व्यवसाय वाले मन से व्यवसाय करें । यह सोचें कि सच्चे रास्ते से कैसे जादा धन अर्जित करें । धन अर्जन जरुरी है । घर घर की जरुरत है । हर परिवार की जरुरत है । रास्ता सच्चा रखें और आगे बढ़ें । धन होगा तो घर परिवार चलेगा । पूजा पाठ व धर्म भी चलेगा । शांति होगी । प्रगति होगी । खुशी होगी । सुख होगा ।
सभी सुखी रहें ।।