खुशियां कहां है ?

खुशियाँ वहां हैं, जहां प्यार है !

हर जगह कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अच्छे नहीं लगते, जिनकी बातें दुःख पहुंचाती हैं. जो आपको नुकसान पंहुचाते हैं. जो आप पर व्यंग करते रहते हैं. आप पर हंसते रहते हैं, हमेशा. ऐसे लोगों को पहचानिए. उनसे बहस मत कीजिए. तर्क मत कीजिए. हमेशा तर्क या बहस समस्या का समाधान नहीं है. उनकी चिंता करना छोड़ दीजिए. इग्नोर कर दीजिए उन्हें. उनसे दूर रहिये. अगर दूर न कर पाएं तो दूरी बना कर रखिए.

cute_girl_indian

घर परिवार समाज में बहुत सारे लोगों को आप अच्छे लगते होगे. वे आपको प्यार करते होंगे. आपको दुलार करते होंगे. आपकी तारीफ करते होंगे. आप के लिए गिफ्ट लाते होंगे. आपको मानते होंगे. आपको मनाते होंगे. ऐसे लोगों को पहचानिए. उनकी आप भी चिंता कीजिए. उन्हें आप भी प्यार कीजिए. वहीँ आपको खुशी मिलेगी.