तू बहन हमारी है, सबसे प्यारी है

दुनिया की मेरी सारी बहनो के लिए –

 

धागा तू बांध पाए या नहीं
मन का धागा बंधा हुआ है
तेरे प्यार दुलार में बहना
एक एक मोती गुथा हुआ है
तू खुश रह, हंसती रह, मुस्कराती रह
प्यार भरे गीत, हमेशा गाती रह
खुशी के सपने, सबको दिखाती रह
उन्नति की बातें, अपनी बताती रह
तू बहन हमारी है, तू सबसे प्यारी है
दिल की बताऊं, तू सबसे न्यारी है ।।
.
.
.
रक्षा बंधन पर बहनो को प्रणाम
.
.
(‘तू’ शब्द प्यार से लिखा है । बड़ी बहने ‘आप’ शब्द पढ़ें )


 

rakhi1

धागा आप बांध पाए या नहीं
मन का धागा बंधा हुआ है
आप के प्यार दुलार में बहना
एक एक मोती गुथा हुआ है

आप खुश रहें, हंसती रहें, मुस्कराती रहें
प्यार भरे गीत, हमेशा गाती रहें
खुशी के सपने, सबको दिखाती रहें
उन्नति की बातें, अपनी बताती रहें

आप बहन हमारी है, आप सबसे प्यारी है
दिल की बताऊं, आप सबसे न्यारी है ।।
.
.
.
रक्षा बंधन पर सभी बहनों को प्रणाम