तू बहन हमारी है, सबसे प्यारी है
Posted by Arun Mishra in Celebrations, Happiness, Happy Family, Relationship, Social Happiness, कहानी, हिंदी में पढ़ें Onदुनिया की मेरी सारी बहनो के लिए –
धागा तू बांध पाए या नहीं
मन का धागा बंधा हुआ है
तेरे प्यार दुलार में बहना
एक एक मोती गुथा हुआ है
तू खुश रह, हंसती रह, मुस्कराती रह
प्यार भरे गीत, हमेशा गाती रह
खुशी के सपने, सबको दिखाती रह
उन्नति की बातें, अपनी बताती रह
तू बहन हमारी है, तू सबसे प्यारी है
दिल की बताऊं, तू सबसे न्यारी है ।।
.
.
.
रक्षा बंधन पर बहनो को प्रणाम
.
.
(‘तू’ शब्द प्यार से लिखा है । बड़ी बहने ‘आप’ शब्द पढ़ें )
धागा आप बांध पाए या नहीं
मन का धागा बंधा हुआ है
आप के प्यार दुलार में बहना
एक एक मोती गुथा हुआ है
आप खुश रहें, हंसती रहें, मुस्कराती रहें
प्यार भरे गीत, हमेशा गाती रहें
खुशी के सपने, सबको दिखाती रहें
उन्नति की बातें, अपनी बताती रहें
आप बहन हमारी है, आप सबसे प्यारी है
दिल की बताऊं, आप सबसे न्यारी है ।।
.
.
.
रक्षा बंधन पर सभी बहनों को प्रणाम
Related Posts
About Author
Arun Mishra
Motivator, Trainer, Success Coach, Happiness Guru, Life Counselor, Career Counselor