पैसा कमाने के तरीके सोचिए
अगर आप यह जानते हैं कि पैसा सब कुछ नहीं है फिर भी जिंदगी की गाड़ी चलाने के लिए कुछ कुछ हो तो फिर यह भी सोचिए कि पैसा कैसे कमाया जाए, सही तरीके से, सच्चे तरीके से, शुभ तरीके से, ऐसे तरीके से जिससे देने वाले को लाभ हो और संतुष्टि हो वहीं लेने वाले को भी लाभ हो और संतुष्टि हो । इसे शुभ लाभ कहेंगे ।
हर एक व्यक्ति के गुण अवगुण strength weakness आचार व्यवहार अलग अलग हैं इसलिए हर एक के लिए पैसा कमाने का क्षेत्र व कार्य अलग अलग हो सकते हैं । इसलिए आप सोचिए कि आप के व्यक्तिगत parameters को देखते हुए आप को कौन सा रास्ता समाधान देगा ।
पैसा सब कुछ भले ही न हो पर कुछ कुछ तो है ही इसलिए पैसा कमाने के तरीके सोचिए ।