जीवन कैसे सफल होगा

जीवन कैसे सफल होगा

सेवा – प्रभु की सेवा, बड़ों की सेवा, इंसान की सेवा, प्रकृति की सेवा

प्रेम – माता पिता से प्रेम, घर परिवार से प्रेम, रिश्ते नातें से प्रेम, समाज से प्रेम, राष्ट्र से प्रेम

बच्चे – बच्चे शिक्षा पर ध्यान दें, खेल कूद पर ध्यान, खाने पीने पर ध्यान दें, स्वास्थ पर ध्यान दें

युवा – काम पर ध्यान दें, बिज़नेस, खेती या नौकरी जो भी काम है उस पर ध्यान दें

बड़े – परिवार पर ध्यान दें, सबके सुख दुख को सुनें व समझें, बच्चों के चारित्रिक निर्माण पर ध्यान दें, बच्चों को टफ बनाएं, मजबूत बनाएं, संघर्षशील बनाएं, कर्मठ बनाएं

सभी – प्रिय बनें, मधुर बनें

आपका जीवन सफल होगा ।

मेरी शुभकामनाएं मिले ??
प्रभु का आशीर्वाद मिले ??

अरुण ?