पैरेंट्स व अभिभावकों के लिए
खासकर माता पिता पैरेंट्स व अभिभावकों के लिए –
जिसके पास skills होंगे, केवल वही survive करेंगे । knowledge या ज्ञान अपनी जगह ठीक है, पर स्किल्स को जादा महत्व दिया जाए । बच्चों को skills सिखाएं । अभी से । धीमे धीमे । अगर वो 90 % न लाएं तो कोई बात नहीं, पर उन्हें काम करना आना चाहिए । जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उस क्षेत्र से जुड़े काम करना आना चाहिए । उदाहरण के लिए अगर उसे mech इंजीनियर बनना है तो मशीन operate करना आना चाहिए, अगर सिविल इंजीनियर बनना है तो survey करना या डिज़ाइन करना आना चाहिए, अगर म्यूजिक में बढ़ना है तो instrument बजाना आना चाहिए …
?