Be Happy in Small Things
कल मैं प्लेटफॉर्म पर बैठा था, गौरैया देख कर खुश हो रहा था. बगल में बैठे सज्जन मेरी इस छोटी सी बात पर, मुझे बच्चों जैसा खुश होते देखकर, मुस्करा रहे थे, खुश हो रहे थे. ट्रेन आई, गौरैया उड़ गई, वो अपनी मंजिल चले गए, हम अपनी, सब खुशी खुशी.
हमेशा खुश रहिए ?
?