Persistence

लाइफ सक्सेस मंत्र

अगर मकसद अच्छा है, ध्येय अच्छा है, लक्ष्य अच्छा है तो आप अपने काम को दृढ़ता से कीजिए । लगे रहिए, जिद्दी बनिए, अड़ जाइए, धुन लगा लीजिए उस काम में, उसी बात (काम) को रटते रहिए, अपनी बात से हटिए नही, हठ कर लीजिए, जड़ हो जाइए, अटल हो जाइए ।

जिद, दृढ़ता, धुन, रट, हठ, अड़ना, जड़ता, अटलता, persistence किसी लक्ष्य के लिए जरूरी है, सफलता के लिए जरूरी है ।

बस इतना ध्यान रखिए कि मकसद, ध्येय, लक्ष्य अच्छा हो, सफलता अवश्य मिलेगी ।

अरुण