कहानी बहुत मीठी है

एक लड़का है । बहुत ही सरल स्वभाव वाला । एक दिन मेरे पास आया । बोला – सर, मेरे को डिप्लोमा करा दो ।

– अभी क्या किया है 
– ड्राफ्टिंग किया है
– क्या काम करते हो
– ड्राफ्ट्समैन हूँ
– OK, पर मेहनत करनी पड़ेगी
– कर लेंगे
– *** इतनी फीस होगी
– उतनी नही दे पाएंगे, सैलरी बहुत कम है
– यूनिवर्सिटी को इतना ही भेजना पड़ता है
– पर सर, हमारी इतनी इनकम नही है
– फिर उस कॉलेज से कर लो, उनकी फीस कम है
– नही, वो हमें अच्छे नही लगे
– ह्म्म्म
– आप हमें अच्छे लगे, आप से ही करना है
– ह्म्म्म
– हमें आप पर भरोसा है
– ह्म्म्म

जब कोई बच्चा इतना भरोसा जताए, इतना प्यार जताए, तो वो अपना ही बच्चा हो जाता है

– ठीक है, सिन्हा जी, इसका एडमिशन ले लीजिए
– कितनी फीस लेनी है सर
– जितना दे पाए, उतना ले लीजिए, बाकी माफ कर दीजिए
– ठीक है सर

और इस तरह ये लड़का जुड़ गया अपने से, अपने दिल से

समय बीतता गया । डिप्लोमा पूरा हो गया । फिर डिग्री में भी एडमिशन ले लिया । बी.टेक भी लगभग पूरा हो गया ।

बहुत ही सीधा, बहुत ही सरल लड़का। एक दिन व्हाट्सअप पर उसकी फोटो देखता हूँ । उसी की तरह बहुत ही सीधी व सरल लड़की के साथ । पूछा तो मारुति ने बताया – सर, शादी हो गई, ममता नाम है ।

बच्चे कब बड़े हो जाते हैं, पता ही नही चलता ।

एक बात जो खास है, आप सब को बताता हूँ, ये लड़का लड़की सरल हैं, सुंदर हैं, अच्छे हैं, भोले हैं, मेहनत करते हैं व प्यार से रहते हैं ।

बस यही चाहिए

न कार चाहिए
न बंगला चाहिए

न जहाज चाहिए
न महला चाहिए

बस केवल प्यार चाहिए 
प्यार भरा संसार चाहिए

??