Survival of the Fittest

बात कठिन है । ध्यान से पढ़िए और ध्यान से समझिए, बिना तर्क किए, क्योंकि यह ज्ञान तर्क आधारित नही है, बल्कि तजुर्बा आधारित है, आज के युवा के लिए बहुत जरूरी है ।

आप सभी ने survival of fittest थ्योरी पढ़ी होगी । इसका अर्थ है कि जो सबसे ज्यादा फिट होगा, केवल वही survive करेगा ।

फिट का मतलब, सामयिक परिस्थियों को समझने, सहने, संघर्ष करने, adapt करने, जीने और जीतने की क्षमता होना ।

कल पाण्डे जी कह रहे थे कि – मेरा बेटा हमेशा अव्वल रहा है, बेस्ट रहा है, पर कैरियर नही बन रहा, बिजनेस किया था, उसमें भी घाटा हो गया, बंद हो गया, नौकरी मिलती नहीं, इस देश में अव्वल की कोई इज्जत ही नही है ।

अब हम पाण्डे जी को कैसे समझाएं कि survival of best नामक कोई भी थ्योरी नही है, आज तक किसी ने न ऐसी थ्योरी लिखी, न पढ़ी.

Best may survive
or may not survive
but fittest always survives.

So be fittest.

यह बात समझने की है । आप भी समझिए । सफलता के लिए जरूरी है ।

??