It matters more than money
2014-15 के दौरान हम ट्रेन में मिले थे, दिव्यांश नाम है, तब दिव्यांश Bits Pilani, Goa campus में पढ़ते थे, आज पुनः मुलाकात हुई, मेरे ऑफिस आए थे, उनकी टीम ने एक app develop किया है, Homingos, आप search कीजिए प्ले स्टोर में, और डाउनलोड कीजिए, आपके काम का app है, आप इसमें अपनी कोई भी फोटो अपलोड कर सकते हैं, और आप को app फ्री में फोटो प्रिंट करवा कर भेजेगा, आप जो address देंगे उस पर भेजेगा, जैसे कि आप अपनी फोटो अपनी माँ को भेज सकते हैं, वो खुश हो जाएंगी, और अपनी फ्रेंड को भी भेज सकते हैं, वो भी खुश हो जाएगी ।
ये बात तो बेबात हो गई । असली बात कुछ अलग है, कुछ खास है ।
दिव्यांश ने बताया कि यह टीम BITSians की है । उन्होंने यहीं काम करना शुरू किया, फिर किसी दूसरे शहर में दूसरी कंपनी में काम करने चले गए, वहां काम कम था पैसे भी शायद जादा थे, पर मन नही लगा, और वो उसे छोड़ पुनः अपनी पुरानी टीम के साथ आ गए, क्योंकि यहाँ क्रिएटिविटी है, मन लगता है, satisfaction है, and all this matters, it matters more than money.
I liked it.
Love you Divyansh.
You are like my son.
खूब आगे बढ़ो, सफलता पाओ ।।
❤❤