जरूर याद करेंगे सिंह साहेब
बात जब 2019 के प्रयाग कुंभ की होगी तब हम सब आपको जरूर याद करेंगे सिंह साहेब ।
यूँ समझ लीजिए कि लाडो की मम्मी अंजली हमारी बहू है । जब हम प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए 15 फरवरी की सुबह पंहुचे तो घाट पर अंजली की बुआ जी व फूफा जी (सिंह साहेब), गर्म जोशी से, उत्साह से, उल्लास से, हर्षित मन से, हर्षित दिल से, सब से मिले । उन्होंने सबके लिए नाव की । नाव से बैठकर संगम गए । पंछियों को दाना खिलाया । संगम पहुंच कर सभी ने स्नान किया । डुबकियां लगाई । सब ने हाथ में हाथ पकड़ कर बड़ा गोला बनाया और सामूहिक डुबकी भी लगाई ।
लौट कर वापस घाट आए । वट वृच्छ के दर्शन किए । पाताल मंदिर के दर्शन किए । बड़े हनुमान जी के दर्शन किए ।
फिर सभी एक जगह इक्कट्ठा हुए । अंजली की बुआ जी बहुत स्वादिष्ट नाश्ता लाई थी । उन्होंने सभी को बहुत प्रेम से खिलाया ।
कुंभ नगरी में, गंगा किनारे, पावन जगह पर, इतना प्यार पाकर हम धन्य हुए ।
सिंह साहेब आप को व बहनजी को हम सब की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद, बहुत बहुत प्यार ।
❤?❤