यह कहानी अनोखी है
यह कहानी अनोखी है, इसमें मुंबई की रफ्तार है, लखनऊ की नजाकत है, और अद्भुत प्यार है ।
10 मार्च को सास, होने वाली बहु से, पहली बार मिली, शॉपिंग सेंटर में, अचानक, बिना बताए, it was surprise meet, और दोनों मिले ऐसे कि जैसे जन्म जन्म से मिले हों और अब जन्म भर के लिए मिल रहे हों, उसके बाद दोनों चाट की ठेले पर गए, गप्पे मारते हुए, गोलगप्पे खाए, और गप्पों का स्वाद ऐसा कि, 12 मार्च को बेटे व बहू की सगाई हो गई, और आने वाले 19 नवंबर को विवाह होना तय हो गया ?❤?