अच्छे मार्क्स नहीं आए तो क्या करें

जिसके अच्छे मार्क्स आए हैं, पर कट ऑफ से कम रह गए हैं, वह उसकी मेहनत से आए हैं, अव्वल होने से आए हैं, यही मेहनत यही अव्वल होना उसे आगे ले जाती है, भले ही उसे IIT या सरकार, सीट दे या नही दे । वह अपने मेरिट से, अपने लगन से, अपनी मेहनत से, पहाड़ चढ़ने के दूसरे रास्ता ढूँढ़ लेगा और चोटी पर पहुँचेगा ।

चोटी पर वही पहुंचेगा जो गतिमान रहेगा । 20 साल पहले विकल्प नही थे । आज के दिन बहुत विकल्प हैं । IIT के अलावां बहुत सारे अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी खुल गए हैं । जिन विद्यार्थियों के मार्क्स IIT के लिए कट ऑफ से कम रह गए हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि वो निराश न हों, अपनी रुचि के अनुसार, अन्य अच्छे विकल्प देखें व आगे बढ़े, गतिमान रहें, सफल होंगे ।

इस लेख में IIT केवल एक उदाहरण है । यह लेख आर्ट्स कॉमर्स साइंस, सभी तरह के स्टूडेंट्स के लिए है । सभी को समझने वाली, लेख की मुख्य काउन्सलिंग है कि –

आज अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं । जो नही मिला, उसे भूल कर, जो उपलब्ध हैं, उनमें अपनी रुचि के अनुसार, बेस्ट चुनें, आगे बढ़े, गतिमान रहें, सफलता का शिखर स्वयं उनके सामने आएगा ।

 

 

Counselor Arun Mishra

काउंसलर अरुण मिश्र