युवाओं को मालिक बनवाए
– सर, ऐसा विषय बताइए, जिसके पढ़ने से मेरा बेटा अफसर बने, अच्छी नौकरी मिले
पैरेंट्स व बच्चे, आज भी इसी मानसिकता से घिरे हैं । जबकि स्थितियां परिस्थितियां बदल चुकी हैं । नौकरियां अब बहुत कम हैं, भविष्य में और कम होंगी, खासकर सरकारी नौकरियां न के बराबर होंगी ।
हमारे समाज की मांग के अनुसार हमारी शिक्षा व्यवस्था बनती गई । नौकरी वाली शिक्षा व्यवस्था develop हो गई । जैसे कि कॉमर्स पढ़ो नौकरी पाओ, इंजीनियरिंग पढ़ो नौकरी पाओ, … । सभी भेड़ें एक ही दिशा में चलने लगी । जल्दी ही saturation हो गया । अभी तो super saturation के हालात हैं ।
अब ऐसी मानसिकता की व ऐसी शिक्षा की जरूरत है जो स्वरोजगार उत्पन्न करवाए, इंडस्ट्री व कारोबार शुरू करवाए, युवाओं को नौकर की जगह कारोबारी बनवाए, मालिक बनवाए ।
अरुण ?