सफलता उसे मिलती है जो लड़ाई लड़ता है
मिलने से पहले, Suraj मुझे अच्छा लगता था, मिलने के बाद बहुत अच्छा लगने लगा, a simple man with tons of fighting spirit. उसे अभाव में चलना आता है, संसाधन न हो, तब भी काम करना आता है. उसने मंजिल तय कर रखी है, उसे मंजिल की तरफ बढ़ना आता है. वह जुझारू है, उसे संघर्ष करना आता है, और जिसे संघर्ष करना आता है, उसे सफलता मिलती ही है. मैंने उससे नही कहा, पर स्वयं से कहा, कि मैं उसकी संघर्ष यात्रा का अदृश्य सहयात्री बनूंगा, अदृश्य सहयोगी बनूंगा. सफलता उसे मिलती है जो लड़ाई लड़ता है और तुम बड़े वाले लड़ैया हो सूरज, सफलता मिलेगी ही. शुभकामनाएं ?? Counselor Arun Mishra |