Options other than Engineering
इंजीनियरिंग या मेडिकल के अलावां
12वीं के बाद क्या करें ?अगर सरकरी नौकरी टारगेट है तो BA करें, उसके बाद राज्य व केंद्र सरकार की नौकरी के exam लिखें । यह आसान होगा क्योंकि इन exams में BA के विषय चुने जा सकते हैं ।BA के बाद BEd करके या MA व NET exam लिख कर टीचर या प्रोफेसर की नौकरी भी कर सकते हैं । BA के बाद MA या MBA की उच्च पढ़ाई भी कर सकते हैं ।अगर प्राइवेट नौकरी टारगेट है तो BA या BCom या BSc कुछ भी करें व बाद में नौकरी करें या MBA करें व नौकरी करें । इसमें भी BA सरल होगा ।अगर स्वरोजगार टारगेट है तो मार्केटिंग या tour travels या hospitality या अन्य किसी रोजगार वाले क्षेत्र में BA या BBA करें । स्वरोजगार या self प्रैक्टिस चाहने वाले law भी सोच सकते हैं । अगर lawyer बनना है तो BA LLB करें । यह आसान होगा । पांच साल का कोर्स होगा । कॉउंसलर अरुण का मानना है कि पहले अपना लाइफ टारगेट या कैरियर टारगेट सेट करें फिर उसके अनुसार विषय चुनें ।
Counselor Arun Mishra?
|