शादी की सही उम्र
शादी की सही उम्र
ब्रह्मचर्य आश्रम : 1-25
गृहस्थ आश्रम : 25 से 50
वानप्रस्थ आश्रम : 50 से 75
संयास आश्रम : 75 से 100
यह पुरानी बात है पर आज भी सही है ।
आज के एजुकेशन सिस्टम में ग्रेजुएशन 20 वर्ष व मास्टर्स 22 वर्ष उम्र तक हो जाता है । उसके बाद नौकरी, व्यवसाय, काम, स्वरोजगार आदि जुड़ जाते हैं । अगले 3 वर्षों में सफलता व स्थिरता की दिशा दिखने लगती है । अब तक उम्र 25 हो जाती है ।
मेरा मानना है कि 25 +- 3 मतलब 22 से 28 के बीच विवाह हो जाना सबसे अच्छा है ।
“पापा, थोड़ा रुक जाओ, कैरियर सेट हो जाने दो” बहाने वाले बच्चों को विवाह, माता पिता, समझा बुझा कर 30 से पहले सेट कर दें ।
मेरी इस राय के दूसरे कारण भी हैं ।
1. अगर 25 के आस पास विवाह कर देंगे, तो बच्चे जब अपने बच्चों का विवाह करेंगे तो उनकी उम्र 50 होगी और आप की उम्र 75 होगी । अगर इसमें देरी हुई तो आगे भी देरी होगी । अगर 35 की उम्र में विवाह करेंगे तो जब वो अपने बच्चों का विवाह करेंगे तो उनकी उम्र 60 से जादा होगी, मतलब रिटायर हो चुके होंगे, बूढ़े हो चुके होंगे, तब ये सब मैनेज करने बहुत कठिन होगा, और आप की उम्र 85 के पार होगी । सोचिए ।
2. आजकल महिलाओं में मीनोपॉज 35 की उम्र में हो जा रहा है । जिसके बाद संतान नही होते । जादा उम्र में विवाह होने पर, यह एक टेक्निकल समस्या हो रही है, कि संतान नही हो रहे या परेशानी हो रही है ।
3. उम्र जादा होने पर समझौता या कोम्प्रोमाईज़ करने का नेचर खत्म होने लगता है जिसके कारण नव दंपति आपस में कोम्प्रोमाईज़ नही करते व ब्रेकअप हो जाता है । ब्रेकअप या डाइवोर्स की बढ़ती संख्या चिंतनीय है ।
बातें और भी हैं । फिर कभी बात करेंगे । आज बस इतना कहेंगे कि –
माता पिता अपने पुत्र पुत्रियों का समय से
सुंदर
सुयोग्य
विवाह करें
स्वयं को , परिवार को व समाज को प्रसन्न व हँसी खुशी भरा बनाएं ।
Counselor Arun Mishra
??