प्यार का मतलब सब का प्यार

मेरा एक मित्र है, युवा है, किसी से प्यार करता है, प्यार को उठा ले जाने या सातवें आसमान तक उड़ा ले जाने में सक्षम है, प्यार भी उड़ जाने को तैयार है, पर दोनों ने स्व-फैसला किया कि जब तक दोनों के माता पिता राजी खुशी हाँ नही करेंगे, वो विवाह नही करेंगे, अभी जैसे हैं वैसे ही रहेंगे, प्यार का मतलब केवल स्व प्यार नही होता, माता पिता का प्यार भी प्यार होता है, परिवार का प्यार भी प्यार होता है, सब खुश हों तब प्यार प्यार होता है, सब प्रसन्न हों तब प्यार प्यार होता है, जब तक ऐसा न हो तब तक इंतजार किया जा सकता है, उम्र बहुत बड़ी है, और प्यार की उम्र तो कई जनम होती है ?

लव यू फ्रेंड ??

Counselor Arun Mishra