Which college ?

कौन से कॉलेज में एडमिसन लें ?

यह कहानी पढ़ें –

मैंने तय किया कि मेरा लक्ष्य (goal) है, मुक्तेश्वर मंदिर पंहुचना । ध्येय (aim) था कि शंकर भगवान के दर्शन करूं । उद्देश्य (objective) था कि मन को शांति मिले ।

यात्रा लंबी थी । मेरा अगला स्टेशन (next target) दिल्ली पहुंचना था । वहां पहुंचाने के कई माध्यम थे । हवाई जहाज था पर मेरी जेब से जादा मंहगा था, इसलिए उसे छोड़ दिया । राजधानी ट्रेन थी पर फुल हो चुकी थी, टिकट नही मिला, उसे भी छोड़ दिया । जनता एक्सप्रेस ट्रेन थी पर बहुत जादा समय ले रही थी, इसलिए उसे भी छोड़ दिया । गोल्डन एक्सप्रेस ट्रेन जेब के हिसाब से भी थी और टिकट भी मिल रहा था, उसे ले लिया । दिल्ली पंहुच गया ।

अन्य साथी यात्री भी दिल्ली पंहुच गए । कोई प्लेन से पहुंचा, कोई राजधानी से पहुंचा, कोई जनता ट्रेन से पंहुचा, तो कोई मेरी तरह पहुंचा ।

मैंने नोट किया कि कोई किसी भी गाड़ी या साधन या माध्यम से पंहुचा, पर पहुंचे सभी एक ही जगह, उसी टारगेट पर । वहां सब बराबर हो गए ।

अब आगे की यात्रा वहां से होनी थी । सबने अपने झंडे उठा लिए व अपनी अगली यात्रा पर निकल पड़े ।

अब समझिए

जीवन की यात्रा भी ऐसे ही है । कैरियर की यात्रा भी ऐसे ही है । शिक्षा की यात्रा भी ऐसे ही है ।

तय कीजिए –
Goal या लक्ष्य
Aim या ध्येय
Objective या उद्देश्य या मकसद
Target या गंतव्य

और चुनिए अपना –
माध्यम या medium या सवारी या vehicle

अपने finance के अनुसार या अपनी जेब के अनुसार
साधन की उपलब्धता या availibility के अनुसार
समय की उपलब्धता के अनुसार

अगर चुनाव शिक्षा व कैरियर के लिए हो रहा है तो यह उदाहरण देखिए –

Goal या लक्ष्य – इंजीनियर बनना
Aim या ध्येय – देश की तकनीकी सेवा
Objective या उद्देश्य – देश की प्रगति
Target या गंतव्य – 12वीं के बाद B.Tech करना
Medium या माध्यम या vehicle – इंजीनियरिंग कॉलेज

माध्यम या कॉलेज का चुनाव : factors :
पैसे की उपलब्धता
समय की उपलब्धता
Seats की उपलब्धता या जगह की उपलब्धता
घर से दूरी, दूर होने पर आने जाने की उपलब्धता या रहने की उपलब्धता
आदि

काउंसलर अरुण का कहना है कि लोग अलग अलग माध्यम चुनेंगे पर सब एक ही जगह पहुंचेगे, और वहां से पुनः करेंगे, जीवन की अगली यात्रा, इसलिए आप माध्यम पर बहुत जादा केंद्रित न हों, बल्कि अपने लक्ष्य, ध्येय, उद्देश्य व टारगेट पर फोकस करें ।

??

यह पोस्ट अपने बच्चों से share करें । उन्हें यह सब मालूम होना चाहिए । उनको मालूम होना चाहिए – goal, aim, objective, target, medium, …

Counselor Arun Mishra