पिताजी बहुतै खुश होते

बात 2014 की है । पिताजी चाहते थे कि मोदी जी जीतें । स्वस्थ नही थे । पर दिन रात TV देखते रहते थे । गांव शहर में जिससे मिलते थे, मोदी जी की खूबियां बताने लगते थे । पुराने जनसंघी थे । राम मंदिर मुद्दा दिल मे बसा था । 370 मुद्दा दिमाग में बसा था ।

मोदी जी जब 2014 में संपूर्ण बहुमत से जीते तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था ।

25 जून 2016 को वे हम सब को छोड़ चले गए ☹️

आज सुबह 6 बजे गांव से भाई का फोन आया। बात बात में बात निकली तो बोलने लगा – भैया, पिताजी आज होते तो 370 हटने पर बहुतै खुश होते । हम बोले – स्वर्ग में भी, यह सब देखकर, खुश होंगे । दुःख में मुस्कानें वाले अंदाज में भाई कहने लगा – हाँ भैया, खुश तो होंगे ही, मैं तो कहता हूँ कि वहां भी भाजपा की सरकार बनवा दिए होंगे ?

??

 

Arun Mishra