इंजीनियरिंग के अलावां भी दुनिया है
हमें एक फोटोग्राफर चाहिए था । लखनऊ के आशियाना वाले अभिलाष को फोन किया । लड़का युवा है । अभी 24 के आस पास होगा । उसने कहा कि अंकल, आप आशियाना के गजब चौराहा आ जाइए । मैं वहां पहुंचा । अभिलाष स्कूटर से आया और मुझे अपने घर ले गया ।
वहां हमने उसे अपने होने वाले इवेंट बताए । उसने मुझे अपने से की हुई वैसे ही इवेंट्स की फोटोग्राफी के कई एलबम दिखाए । हमनें रेट वगैरा डिसकस किया और अपनी डील हो गई ।
मैंने देखा कि अभिलाष ने बीकॉम करने के बाद फोटोग्राफी का 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किया । उसे फोटोग्राफी में रुचि थी और उसने अपनी रुचि को प्रोफेशन बनाया ।
तभी उसका भाई आया, ‘अविजित’ । करीब 21 वर्ष का होगा । उससे मैंने बात की । उसने बताया कि 12वीं के बाद उसने बीटेक पढ़ना शुरू किया पर 1 साल बाद छोड़ दिया और डांस कोर्स शुरू किया । उसे डांस में रुचि है । वह डांसर बनना चाहता है ।
मैंने कहा – Good. Very good.
हमें वही पढ़ना व करना चाहिए जिसमें हमारी रुचि हो । रुचि को अगर प्रोफेशन में बदल सकें को बहुत अच्छा । ऐसा प्रोफेशन जिसमें रुचि हो, maximum satisfaction देता है । अगर वो प्रोफेशन प्रोफेशनली मैनेज कर लिया जाए तो सफलता मिलती है । इस तरह एक संतोषजनक सफल प्रोफेशनल कैरियर का सृजन होता है ।
देश में लाखों अभिलाष व अविजित हैं । सभी को शुभकामनाएं ???