बहू के लिए कॉफी बनाई
सुबह मेरी बहू ने बेटे को टिफिन बना कर दिया, ऑफिस भेजा, मेरे लिए चाय बनाई और आराम करने चली गई. फिर मैंने, सरप्राइज देने के लिए, चुप्पे से, उसके लिए कॉफी बनाई, उसे बुलाया व पिलाया.
वो मुझे प्यार से पापा कहती है, चाय पिलाती है, खाना खिलाती है, तो कभी कभी मुझसे एक कॉफी तो उसे भी बनती ही है ???
03.12.2019