सिद्धेश जी से मुलाकात

Siddhesh Dubey जी से उनके लखनऊ वाले निवास स्थान पर मुलाकात हुई । बहुत सीधे सरल सामाजिक व्यक्ति हैं ।

अगर असली बात नही बताऊंगा तो बात अधूरी रहेगी, इसलिए आप सब को असली बात बताए देता हूँ । व्हाट्सएप पर कई ब्राह्मण विवाह समूह हैं, जो वर वधू का बॉयोडाटा प्रकाशित करते हैं । ऐसे ही एक ग्रुप के एडमिन सिद्धेश जी हैं । इस ग्रुप में मैंने अपने बेटे का विवाह वाला बॉयोडाटा डाला था । जिसे देख कर कन्या के घर वालों ने संपर्क किया, बातचीत हुई, रिश्ता बना व विवाह हुआ । शिक्षित सुशील सुंदर सुयोग्य शिक्षिका बहू घर आई ।

इस सब के सूत्रधार सिद्धेश जी ही थे । विवाहोपरांत, जब मैं मुंबई से लखनऊ गया, तो तय किया कि सिद्धेश जी से मिलूं, उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट करूं व धन्यवाद दूं । उन्हें बताऊं कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं व समाज को इससे लाभ हो रहा है ।

जब मैं सिद्धेश जी से मिला, तो उनकी विनम्रता देखिए, मैं तो गया था उन्हें धन्यवाद देने, वो मुझे ही धन्यवाद देने लगे ?

उनकी पत्नी व उनके बड़े भाई जी से भी मुलाकात हुई । सभी लोग अति सज्जन साधु स्वभाव वाले विनम्र व्यक्ति हैं । बड़ी देर बात हुई । बहुत अच्छा लगा ।

धन्यवाद सिद्धेश जी । हम आपके सहयोग के आभारी हैं । आपके प्यार ने हमें बांध लिया है । हम आपके हुए । जीवन में जब भी याद करिएगा, हम तन मन धन से आपके समक्ष होंगे ।

??

Arun Mishra