नागरिकता CAA
सत्य देखिए व सत्य फैलाइए ।
1. CAA किसी को नागरिकता दे रहा है पर किसी की भी नागरिकता नही ले रहा है ।
2. NPR सामान्य जनगणना है । इसका नागरिकता से कोई लेना देना नही है । जनगणना इसलिए करते हैं जिससे देश व समाज के विकास की पॉलिसी बना सकें ।
3. NRC नागरिकता चेक करने का कानून होगा । यह सभी नागरिकों को नागरिक कार्ड बना कर देगा । थोड़ी देर के लिए मान लीजिए कि अपना आधार कार्ड अपना नागरिक कार्ड है । स्वास्थ, अस्पताल, स्कूल, बेरोजगारी भत्ता, सीनियर सिटीजन बेनिफिट्स आदि सभी नागरिकता कार्ड से जुड़े होंगे ।
NRC में नागरिकता कार्ड के लिए, केवल एक या दो डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे, जैसे कि आधार कार्ड में दिखाया गया । जमीन के कागज, बिजली का बिल, पासपोर्ट, स्कूल का किसी भी क्लास का सर्टिफिकेट, lic पेपर, जन्म प्रमाणपत्र आदि डॉक्यूमेंट चलेंगे । कोई भी डॉक्यूमेंट नही हुआ तो कोई दो गवाह चलेंगे जो कहें कि ये आदमी भारत में पिछले 15 साल से रह रहा है । अरुण का कहना है कि ये डाक्यूमेंट्स या गवाह लगभग सब के पास हैं इसलिए किसी को कोई तकलीफ नही होगी ।
??